Mobile se Aadhar Card address kaise change
Thursday, April 9, 2020
Comment
Mobile se Aadhar Card address kaise update Karen
नमस्कार दोस्तों आजकल हम में से कुछ लोग ऐसा काम करते हैं जिससे कि उन्हें बार-बार अपने घर को चेंज करना पड़ता है या एक सिटी से दूसरी सिटी में जाकर रहना पड़ता है जिसके कारण उन्हें बहुत ही तकलीफ उठानी पड़ती है यह आप अपने जीवन में कभी ना कभी किसी दूसरे स्थान पर से किसी अन्य स्थान पर जाकर रहने लगते हैं या तो आप पुराने घर को छोड़कर नए घर में शिफ्ट हो जाते हैं जिसके चलते आपको आईडी प्रूफ यार कई प्रकार के दस्तावेजों को बार-बार चेंज करना पड़ता है अपने आईडी प्रूफ और डॉक्यूमेंट के एड्रेस चेंज कराने को लेकर आपको काफी परेशानी होती है इसी तरह हम आज बात करेंगे कि आप अपने मोबाइल से आधार कार्ड एड्रेस घर बैठे कैसे चेंज कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी है स्टेप बाय स्टेप मैं आपको इस ब्लॉग में बताओ
Aadhar Card kya hai
भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को उनके पहचान के लिए आईडी प्रूफ दिया गया या पहचान पत्र दिया गया है यह कार्ड सभी प्रकार के कार्यों में आईडी की तरह या पहचान पत्र की तरह उपयोग में लाया जाता है यह आईडी प्रूफ बहुत यूनिक है इस पहचान पत्र की मान्यताएं सभी प्रकार के सरकारी दस्तावेज पर मान्य है आधार कार्ड पर 12 नंबर का आंकड़ा होता है जो कि बहुत ही अधिक होता है इसमें उस आदमी की पूरी जानकारी होती है
मोबाइल का आधार कार्ड अपडेट करना प्रमुख डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड में आप ऐड्रेस अपडेट कराने के लिए आपके पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिए जो कि उस आधार कार्ड जिसका कि आप एड्रेस चेंज करना चाहते हैं उससे लिंक होना चाहिए
- इसके लिए एक आपको ईमेल आईडी की आवश्यकता पड़ेगी
- आधार कार्ड एड्रेस चेंज करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का एक आईडी प्रूफ देना होगा जिसमें की आपके घर का एड्रेस पूरी तरह से लिखा है
- इन आईडी प्रूफ में आपके पास पासपोर्ट, वोटर आईडी, 3 लाइट बिल, गैस बिल ,, या अपने क्रेडिट कार्ड का दिल होना चाहिए
Mobile se Aadhar Card par address kaise change Karen
सबसे पहले अपने मोबाइल पर क्रोम ब्राउज़र ओपन कर लेना क्रोम ब्राउज़र ओपन करने के बाद Unique Identification Authority of India (UIDAI) को गूगल में सर्च करना है गूगल में सर्च करने के बाद इसकी वेबसाइट को ओपन करना है वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको जो पहली लिंक UIDAI.in ओपन कर ले
उसके बाद उसके बााद आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे इनमेंं से update your address online
वाले ऑप्शन पर जाना है यहां पर आपको प्रोसेस टू अपडेट ऐड्रेस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद एक नया इंटरफेस खुलेगा
Mobile se Aadhar Card kaise update step 2
Login
यहां पर आपको अपने आधार कार्ड का 12 नंबर कहां का आंकड़ा डालना होगा कैप्चर वेरिफिकेशन और आपके मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जिससे कि आपको बातें लॉगिन कर लेना
Aadhar card number
इस ऑप्शन में आप अपने आधार कार्ड का 12 नंबर का जो आंकड़ा दिया गया है उसे आधार कार्ड नंबर वाली पहले बॉक्स में भर देना है
Captcha verification
इस ऑप्शन में आपको एक इमेज पर कुछ आंकड़े दिखाई देंगे जिसे कि आपको आंकड़ों को देखकर सेम टू सेम वैसे ही इस बॉक्स में आपको भर देता है कैप्चर वेरिफिकेशन के बाद आपको सेंड ओटीपी या इंटर टीओटीपी पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा
Enter OTP
आपके मोबाइल पर जो जो वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी भेजा गया है उसे इंटर ओटीपी वाले बॉक्स में और देना है ओटीपी केवल 2 मिनट के लिए ही मान्य होगी उसके बाद आपको पुनः ओटीपी के लिए रिक्वेस्ट करना पड़ेगा ओटीपी भरने के बाद आपको लॉगइन वाले बटन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आप दूसरे वाले पेज पर पहुंच जाएंगे
Mobile se Aadhar card update karne second step
Update address
इस ऑप्शन में आपको सबसे पहले update address visa address proof वाले ऑप्शन को चुनना है इस ऑप्शन को चुनने के बाद आपको मैं तो बस आपको अपनी सारी जानकारी परिवर्तन करना है इसमें आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में इस फॉर्म को भरना है
Name
इस ऑप्शन मैं आपको अपना पूरा नाम सही तरीके से भरना है आप इसे इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओं में दोनों अलग-अलग बॉक्स होने भरे
House
इस ऑप्शन में आप जिस मकान में रहते हैं उस मकान का नंबर या अपार्टमेंट का नंबर भरना है
Street road lane
ऑप्शन में आप जिस सोसाइटी में रहते हैं या किसी गली में रहते हैं मैं किसी सड़क के आस-पास रहते हैं उस सड़क का नाम या सोसाइटी का नाम करना है
Area
इस ऑप्शन में आप अपने आसपास के क्षेत्र जहां आप रहते हैं इस बॉक्स में भर दीजिए
Contry
अगर आप भारत के निवासी हैं तो इंडिया इंडिया पर क्लिक करें अगर आप किसी अन्य देश के नागरिक है तो आप उस कंट्री का विकल्प चुनें जहां पर आप रहते हैं
Pin code
इसमें आपको अपने क्षेत्र का पोस्ट ऑफिस का पिन कोड डालना है
City/ town
इस ऑप्शन में आपको किस शहर में रहते हैं या आप किस जिले में रहते हैं उसकी जानकारी यहां भर दीजिए पिन कोड डालने के बाद यह ऑटोमेटिक चाहिए भर जाएगा अगर नहीं भरता है तो आप इसे स्वयं भर सकते हैं
State
इस ऑप्शन में आप जिस राज्य या स्टेट में रहते हैं उस राज्य का नाम भरना है अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो
Posts office
इस ऑप्शन में आपको आपके क्षेत्र का पोस्ट ऑफिस का नाम यानी वो किस क्षेत्र में पड़ता है यहां पर भरना है
Phone
इस ऑप्शन में आपको आपका मोबाइल नंबर यार आपका घर का नंबर दे सकते हैं
उसके बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है
Mobile se Aadhar Card ka address kaise change Karen step 3
नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आप एक नए फॉर्म या नए पेज पर आ जाएंगे इस पेज पर आने के बाद आपने जो भी चेंज किया है आपका पूरा एड्रेस नाम के साथ दिखाई देगा जहां पर लिखा please preview your update address befow यहां पर सभी जानकारी आप एक बार पूरी तरह से पढ़ ले और चेक कर ले यह जानकारी हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में लिखी होगी अगर अगर आपके चेंजर्स में किसी प्रकार की गलती दिखती है तो आप दोबारा एडिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके दोबारा से इस फॉर्म को भर सकते हैं
Submit
पूरी जानकारी करने के बाद चेक करने के बाद आप सबमिट वाले बटन पर क्लिक करेंगे जहां पर एक नया पेज ओपन होगा
Upload document
इस नए फोन में आपको आपके पास जो भी वैलिड आईडी प्रूफ जैसे कि लाइट बिल पासपोर्ट आईडी कार्ड जैसे किसी भी प्रकार का आईडी प्रूफ यहां पर आपको अपलोड करना है यह फाइल पीएनजी जी पी एन जी वाले फोटो के रूप में होना चाहिए इसे आप अपलोड डॉक्युमेंट वाले बटन पर क्लिक करके इसे अपलोड कर दीजिए आईडी प्रूफ अपलोड करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है इस बटन पर क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर जाएंगे जहां की आपको एक मैसेज दिखाई देगा कि आपने जो भी चेंज किए हैं वह अपडेट हो गए हैं
Check status
जब आप या फॉर्म भर देंगे उसके बाद आप जब चाहे तब आपका एड्रेस चेंज हुआ कि नहीं हुआ आप इस चेक स्टेटस पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं आप द्वारा किया गया परिवर्तन 2 से 3 दिनों में आप के आधार कार्ड पर अपडेट कर दिया जाएगा या इससे भी ज्यादा समय लग सकता है
Aadhar card ke benefit
आप आधार कार्ड के माध्यम से किसी भी प्रकार के सरकारी काम या प्राइवेट काम में इसका प्रयोग कर सकते हैं
आधार कार्ड के रोने से सिर्फ एक एक आईडी प्रूफ होने पर भी किसी भी बैंक में आसानी से खाता खोला जा सकता है
रेल टिकट निकालते समय भी इसका आप उपयोग कर सकते हैं
उसके बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है
Mobile se Aadhar Card ka address kaise change Karen step 3
नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आप एक नए फॉर्म या नए पेज पर आ जाएंगे इस पेज पर आने के बाद आपने जो भी चेंज किया है आपका पूरा एड्रेस नाम के साथ दिखाई देगा जहां पर लिखा please preview your update address befow यहां पर सभी जानकारी आप एक बार पूरी तरह से पढ़ ले और चेक कर ले यह जानकारी हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में लिखी होगी अगर अगर आपके चेंजर्स में किसी प्रकार की गलती दिखती है तो आप दोबारा एडिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके दोबारा से इस फॉर्म को भर सकते हैं
Submit
पूरी जानकारी करने के बाद चेक करने के बाद आप सबमिट वाले बटन पर क्लिक करेंगे जहां पर एक नया पेज ओपन होगा
Upload document
इस नए फोन में आपको आपके पास जो भी वैलिड आईडी प्रूफ जैसे कि लाइट बिल पासपोर्ट आईडी कार्ड जैसे किसी भी प्रकार का आईडी प्रूफ यहां पर आपको अपलोड करना है यह फाइल पीएनजी जी पी एन जी वाले फोटो के रूप में होना चाहिए इसे आप अपलोड डॉक्युमेंट वाले बटन पर क्लिक करके इसे अपलोड कर दीजिए आईडी प्रूफ अपलोड करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है इस बटन पर क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर जाएंगे जहां की आपको एक मैसेज दिखाई देगा कि आपने जो भी चेंज किए हैं वह अपडेट हो गए हैं
Check status
जब आप या फॉर्म भर देंगे उसके बाद आप जब चाहे तब आपका एड्रेस चेंज हुआ कि नहीं हुआ आप इस चेक स्टेटस पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं आप द्वारा किया गया परिवर्तन 2 से 3 दिनों में आप के आधार कार्ड पर अपडेट कर दिया जाएगा या इससे भी ज्यादा समय लग सकता है
Aadhar card ke benefit
आप आधार कार्ड के माध्यम से किसी भी प्रकार के सरकारी काम या प्राइवेट काम में इसका प्रयोग कर सकते हैं
आधार कार्ड के रोने से सिर्फ एक एक आईडी प्रूफ होने पर भी किसी भी बैंक में आसानी से खाता खोला जा सकता है
रेल टिकट निकालते समय भी इसका आप उपयोग कर सकते हैं



0 Response to "Mobile se Aadhar Card address kaise change "
Post a Comment