SBI smart bachat plan । एसबीआई स्मार्ट बचत योजना
Monday, March 30, 2020
Comment
SBI smart bachat plan
![]() |
| SBI smart bachat plan । एसबीआई स्मार्ट बचत योजना |
आज हम एसबीआई की एक ऐसे इंसुरेंस योजना के बारे में बात करेंगे जो आपको बचत सुरक्षा और टैक्स में बेनिफिट मेच्योरिटी बेनिफिट सभी प्रकार की सुविधा प्रदान करती है क्या है यह योजना आप उससे किस तरह दूर सकते हैं और इसके क्या क्या है बेनिफिट आज हम किसके बारे में इस ब्लॉग में बात करें
इंश्योरेंस की एक खास बात यह है कि इसमें आपको एक लिमिट अवधि तक है प्रीमियम जमा करना होता है
यानी आपने 15 साल के लिए पॉलिसी ली है तो आपको मात्र 5 साल है प्रीमियम जमा करना है और आपकी पॉलिसी 10 साल तक चलती रहेगी और उस पॉलिसी के अंतर्गत जितने भी बेनिफिट होंगे वह आपको मिलते रहेंगे और फाइनली 15 साल के बाद आपकी पॉलिसी मेच्योरिटी हो जाने के बाद आपको पूरी रकम दे दी जाएगी और इसके और भी बेनिफिट है जो हम अब आपको बताने वाले है
SBI Life smart bachat Yojana
दरअसल लाइफ स्मार्ट बचत स्कीम दो विकल्पों के साथ ग्राहकों को मुहैया करवाया जाता है। पहला एंडोमेंट विकल्प और दूसरा एंडोमेंट विकल्प के साथ आकस्मिक मृत्यु और कुल स्थायी विकलांगता लाभ वाला विकल्प।
A endowment option
B endowment option with accidental death benefit
दोनों ऑप्शन तो क्या क्या बेनिफिट आपका जाना जरूरी है अगर आप इस option a करते हैं तो पहले ऑप्शन के लिए कम से कम 8 वर्ष की आयु और अधिकतम आयु 50 साल है और मैच्योरिटी आयु 65 वर्ष है
- Minimum same assured इस ऐसोर्ट के अंतर्गत आप कम से कम 1 लाख रुपए के धनराशि तक का प्लान ले सकते हैं
- Maximum same Maximus assured अगर आप अधिक से अधिक राशि की इंश्योरेंस लेना चाहते हैं तो इसमें कोई लिमिट नहीं है आप मन चाहे उतनी लिमिट तक राशि की बीमा ले सकते हैं
- premium paying term (ppt) मिनिमम पेइग टाइम वह समय होता है जिसमें कि आप आपने बीमा का किस्त भरते हैं
- policy period पॉलिसी पीरियड टाइम है जिसमें कि आपकी पॉलिसी पूरी तरह से मैच्योर होती है मान लीजिए आपने समय सीमा 15 साल के लिए चुना है आप इसमें कम से कम 10 साल और अधिकतम 25 साल तक का पॉलिसी पीरियड चुन सकते हैं अगर आपने पीपीटी 5 साल के लिए चुना है तो आप उसमें 10 से 25 साल तक का पॉलिसी पीरियड चुनाव कर सकते हैं
premium paying term kya h
वह समय है जिसमें आप अपनी पॉलिसी का प्रीमियम हफ्ता भरते हैं प्रीमियम पे टाइम को चार भागों में बांटा गया है पहला है 5 साल दूसरा है 7 साल तीसरा है 10 साल और चौथा है 15 साल आप इन चारों में से कोई भी एक स्किन ले सकते हैं
Policy period
पॉलिसी पीरियड का समय वह होता है जिसमें कि आपकी पॉलिसी पूरी तरह मेच्योर्ड या पूरी तरह से कंप्लीट होती है
अगर आप जितना पॉलिसी पीरियड का समय अधिक से अधिक रखेंगे इतनी ही धनराशि आपको अधिक से अधिक मिलेगी और पॉलिसी पीरियड का टाइम दो प्रकार के हैं पहला 10 से 25 साल और दूसरा 20से 25 साल
SBI Life smart bachat Yojana plan
अगर आप इस बीमा के अंतर्गत कम से कम 1 का लाख का ऐसोर्ट लेते हैं तो इसमें आपको
- वार्षिक 5100 हफ्ता भरना होगा
- अर्धवार्षिक के लिए 2600 दो हफ्ते बाद में होंगे
- त्रैमासिक लिए इसे कराते हैं तो आपको 1350 रुपए के 4 हफ्ते बनने पड़ेंगे अगर आप इसे महीने महीने भरना चाहते हैं
- ₹450 करके प्रति महीने आप इसे भर सकते हैं
Maturity amount परिपक्वता राशि
- आपका पॉलिसी का समय सीमा पूरा हो जाएगा तो तो आपको अधिकतम ₹100000 का amount और 90000 का बोनस दिया जाएगा जिसके साथ टोटल अमाउंट साल आपको 190000 दी जाएगी
- इस पॉलिसी के अंतर्गत अगर आप से 25000 इन्वेस्ट करने बाद बीमा पूरा होने के बाद आपको दो लाख की धनराशि राशि मिलेगी साथ ही इसमें सुरक्षा के जो भी बीमा है वह भी आपको 15 साल तक कंटिन्यू मिलता रहे
- इसके साथ ही अगर आपने ऑप्शन B चुना तो आपको तो हजार रुपए और अधिक भरने पड़ेंगे इसके क्या फायदा यह है कि अगर आपका किसी तरह से एक्सीडेंट या मृत्यु हो जाता है तो उसमें आपके नॉमिनी को बीमा धारक को तुरंत ही ₹1 1लाख रुपए दे दिए जाएंगे
अधिकतम धनराशि योजना
अगर आपकी उम्र 30 साल है तो आपने अगर 10 लाख का सम ऐसोर्ट लिया है तो इसमें आपको क्या क्या बेनिफिट और कितने रुपए मिलेंगे चलिए इसके बारे में बात करते हैं
- पॉलिसी पीरियड टाइम 20 साल
- पीपीटी टाइम 5 साल
- मासिक 11600
- 3 महीने के लिए 35000
- 6 महीने के लिए 69601
- 1 साल के लिए 136570
- साथ यह पैसे आपको 5 साल तक यानी आपकी उम्र 35 साल होगी तब तक भरना है इसके साथ ही 35 से 50 साल तक जो भी इस बीमे के बेनिफिट है
- आपको मिलते रहेंगे बीमा की अवधि पूरी होने पर 10 लाख अमाउंट रुपए दिए जाएंगे साथ में 950000 बोनस अमाउंट भी दिए जाएंगे जिसके साथ आप ही टोटल अमाउंट होता है 19 लाख ₹50000 आपको दिए जाएंगे
- आप 5 सालों में जो टोटल अमाउंट जमा कराएंगे उसकी धनराशि 600000 जमा कराएंगे
एसबीआई स्मार्ट बचत योजना के अन्य वितरण
फ्री–लुक पीरियड (Free-Look Period):- यदि पॉलिसीधारक योजना से खुश नहीं है, तो वह 15 दिनों के भीतर पॉलिसी रद्द कर सकता है। इस अवधि को फ्री-लुक अवधि कहा जाता है। रद्द होने पर, कोई प्रीमियम चुकाया गया तो, वह वापस कर दिया जाएगा।
ग्रेस पीरियड (Grace Period):- वार्षिक, अर्धवार्षिक और त्रैमासिक प्रीमियम भुगतान मोड के मामले में, आपके पास प्रीमियम देय तिथि से 30 दिनों की छूट अवधि है। मासिक प्रीमियम भुगतान मोड के मामले में, अनुग्रह अवधि 15 दिनों की होती है।
लोन (Loan):- एक बार आत्मसमर्पण मूल्य(Surrender Value) प्राप्त करने के बाद आप इस योजना के तहत लोन प्राप्त कर सकते हैं।
समर्पण मूल्य (Surrender Value):- यदि आप 3 साल के प्रीमियम का भुगतान करने से पहले कभी भी योजना को आत्मसमर्पण (Surrender ) करते हैं, तो आपको कुछ भी वापस नहीं किया जाएगा। यदि आपने कम से कम 3 साल के प्रीमियम का भुगतान किया है, तो पॉलिसी एक सरेंडर वैल्यू का अर्जित होगी ।
0 Response to "SBI smart bachat plan । एसबीआई स्मार्ट बचत योजना"
Post a Comment