The world's 5 biggest epidemics । विश्व की 5 सबसे बड़ी महामारी
Sunday, March 29, 2020
Comment
The world's 5 biggest epidemics । विश्व की 5 सबसे बड़ी महामारी
दोस्तों आज मैं कुछ ऐसे बीमारियों के बारे में आपको बताऊंगा जो सिर्फ बीमारी ना होकर एक बहुत बड़े महामारी के रूप धारण कर लिया इन महामारी के कारण अलग-अलग समय पर विश्व को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ा चाहे यह महामारी बहुत से लोगों की जान लेने का कारण बने
Black death biggest epidemics
साल 1347 का अक्टूबर यूरोप का महीना खुशगवार था काले समुंद्र से लंबी दूरी तय कर एक दर्जन व्यापारी जहाज सिसली बंदरगाह पहुंचे जहाज किनारे तो लगे पर उसमें से कोई व्यक्ति बाहर नहीं निकला तो लोगों कुछ समझ नहीं आ रहा था कुछ देर बाद वह लोग जाहज पर चढ़े तो उनके होश उड़ गए जहाजों में मिली लाश और उसमें कुछ लोग जीवित लोग जिंदगी की डोर थामे हुए थे दरअसल ये मौतें प्ले के कारण हुई थी धीरे-धीरे हमारी यूरोप के कई शहरों में फैल गई और यूरोप की आधी आबादी को खत्म कर दिया
तेरहवीं शताब्दी के आसपास चीन में कई प्रकार के प्ले का सामना किया हुआ था सन 1340 ईस्वी में फिर से चीन में प्लेग हुआ तो चीन की सीमा तक ही सीमित नहीं रहा। यूरोप में व्यापार करने के लिए एक सिल्क रोड बनाया गया था जो चीन से मध्य एशिया होते हुए यूरोप तक जाता था इस रोड को सिल्क रोड के नाम से जाना जाता था
कारण
14 वीं शताब्दी के 14 दशक में जब प्लेग चीन में फैला तब सिल्क रोड के माध्यम से पूरे यूरोप में फैल गया काले चुहे के द्वारा यूक्रेन के क्रीमिया बंदरगाह तक पहुंच गए वहां से सामान ले जाने वाले जहाज के माध्यम से सन 1947 में इटली के सिसली बंदरगाह तक पहुंच गई यहां से शुरुआत हुई इस भयानक बीमारी धीरे-धीरे पूरे यूरोप में फैल गया और 5 सालों तक कोहराम मचाने के बाद यह धीरे-धीरे कम होने लगा कम होने का कारण क्या था कि लोग मरीजों से दूरी बनाए रखने लगेनुकसान
इस बीमारी ने यूरोप की आधी जनसंख्या को समाप्त कर दिया और पूरे यूरोप की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई इस बीमारी के कारण पूरे यूरोप को बहुत बड़ा नुकसान हुआ इस इस महामारी से लोगों के मरने की संख्या 5 करोड़ तक पहुंच गए जो कि पूरे यूरोप की आबादी का 50 परसेंट थाSpanish flu biggest epidemics
स्पेनिश फ्लू जी हां मानव सभ्यता के इतिहास में सबसे बड़ी महामारी के नाम से जाना जाता है जिसकी वजह से करो लोग मौत के मुंह में समा गए कहा जाता है कि स्पेनिश फ्लू की वजह से सन 1918 से 1920 तक 50 करोड़ लोगों इस बीमारी से प्रभावित हुए यह आंकड़ा कुछ समय की आबादी का एक तिहाई था उस समय इससे मरने वाले की संख्या 5 से 10 करोड़ तक थी यह वह दौर था जो प्रथम विश्व युद्ध के बाद सभलने का टाइम लेकिन प्रथम विश्व युद्ध में जितने लोग मारे गए उसके दोगुना लोग स्पेनिश फ्लू की वजह से मारे गए स्पेनिश प्रो का नाम कैसे निर्धारित किया गयाकारण
सबसे पहले या रोग स्पेन में मिला जिससे इसका नाम स्पेनिश फ्लू पड़ गया स्पेनिश फ्लू सबसे पहले अमेरिका ब्रिटेन और स्पेन में फैला इसके फैलने का कारण यह बताया गया कि सबसे पहले यह मिलिट्री के शिविरों में फैला और स्पेन के निचली खाइयो में पढ़े गंदगी के कारण इसे बढ़ने का मौका मिला प्रथम विश्व युद्ध के बाद जब सैनिक अपने घर को लौटने लगे तो उनके साथ इस फ्लू वायरस भी अलग-अलग देशों के फैल गया और एक बड़ी महामारी का रूप धारण कर लियानुकसान
कहा जाता है कि यह फ्लू सबसे ज्यादा स्पेन अमेरिका और ब्रिटेन में फैल गया हुआ था यहां के लोग बहुत आबादी में लोग मारे गए इस फ्लू के चलते पूरे विश्व में तीन करोड़ लोग मारे गए और भारत में यह बीमारी है सर्वप्रथम मुंबई शहर में फैल गई और धीरे-धीरे अन्य शहरों में भी अपना पांव फैलाते चली गई उस टाइम भारत में स्पेनिश फ्लू से मरने वालों की संख्या 14 लाख थे और इससे 30 लाख लोग प्रभावित हुए यह बीमारी सबसे ज्यादा युवा लोगों को अपने चपेट में लेती थीPlague of Justinian biggest epidemics
सर 500 Ad रोमन एंपायर का एक शहर Byzantium का दिन खुशहाल था लोगों उसी समय इजिप्ट का व्यापारी व्यापारी जहाज व्यापार के लिए रोमन एंपायर के शहर Byzantium पहुंचा यहां के लोग जहाजों को देखकर खुश हुए लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उनके साथ क्या होने वाला है यह मानव इतिहास के सबसे बड़े महामारी बना जब व्यापारी जहाज इजिप्ट से रोमन एंपायर के शहर Byzantium के लिए चले थे लेकिन तब तक या बीमारी पूरे अफिरका में फैल चुकी थीकारण
जहाजों में मौजूद चूहे इस बीमारी से इफेक्ट थे जब जहाज Byzantium टाइम पहुंचे तो यह चूहे पूरे शहर में इस बीमारी को फैला दिया देखते देखते ही पूरा शहर इस महामारी के प्रभाव में आ गया लाखों लोग इससे प्रभावित हुए और हर रोज 5000 लोगों की मृत्यु होने लगी यह बीमारी मानव सभ्यता की सबसे पहली सबसे बड़ी महामारी थी इतिहासकार फोरओके ने लिखा था की Byzantium शहर की सड़कें लाशों से भरी पड़ी हुई थी और इमारतें से ही लाशें पड़ी थी लोग एक दूसरे से छूने से डरते थे वहां के राजा Justinian बीमारी से प्रभावित हो चुके थे इस बीमारी को the Justinian के रूप में जाने जाने लगा इस बीमारी ने अपने पहले साल में ही 300000 लोगों को मौत के मुंह में ले लिया और जो बच गए वह भूख की वजह से मारे जाने लगे क्योंकि इस बीमारी की वजह से वहां की सारी फसलें नष्ट हो गई और खाद्य संकट की समस्या प्रकट हो गई और जिनके पास अनाज था वे लोग इसे लंबे समय के लिए अपने पास रखना चाहते थेनुकसान
इस महामारी ने बस यूरोप में ढाई करोड़ लोगों की जान ले ली थी इस बारे में Byzantium शहर के 40 पर्सेंट आबादी समाप्त हो गई थी और उस समय पूरे विश्व की 10 परसेंट आबादी यानी 5 करोड़ लोग इस बीमारी के शिकार हुए थे उस समय ऐसा कोई देश नहीं था जो इस बीमारी से प्रवाहित ही था इस बीमारी ने पूरे 4 साल अपना इतना कहा डाला और धीरे-धीरे खत्म होने लगे इससे पूरे विश्व को बहुत नुकसान हुआ नुकसान को पूरा करने में सैकड़ों साल लग गएThe dancing plague biggest epidemics
The dancing plague की शुरुआत रोमन साम्राज्य के स्त्रस्बोर्ग के एल्सेस स्थान पर पर हुए थे इस plague की शुरुआत 1528 एसवी जुलाई महीने महीने में सोफिया नामक एक महिला ने अचानक सड़क पर आकर नाचना शुरू कर दिया कहते हैं कि वह लगातार पांच से 6 दिनों तक नाचते रहे और यह बीमारी 34 और लोगों में फैल गई देते देखते कुछ समय में या बीमारी पूरे गांव में फैल गई जिससे कि कुछ ही समय में 400 लोगों में फैल गई इस बीमारी का मुख्य कारण हार्ट अटैक शरीर में थकान प्रमुख वजह थी इस बीमारी से प्रतिदिन 20 लोगों की जान जाने लगे और यह बीमारी पूरे 3 महीने तक चलती रहे जिससे कि इसमें हजारों लोगों की जान चली गई और यह बीमारी अपने आप ही ठीक हो गए
0 Response to "The world's 5 biggest epidemics । विश्व की 5 सबसे बड़ी महामारी"
Post a Comment